अग्निवीर ने मौत को गले लगाया: Love U Army…लिखकर सेना भर्ती में असफल हुए युवक ने फांसी लगाकर जान दी

शिवपुरी। शहर के एक युवक ने सेना में भर्ती न होने पर मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पिछले कई सालों से सेना की तैयारी कर रहा था। अग्निपथ योजना के बाद नियमों में परिवर्तन होने के कारण उम्र के हिसाब से आयोग्य होने से उसका सेना में भर्ती होने का सपना टूट गया था। मरने के पहले उसने सुसाइड नोट में लिखा कि मैं सेना में भर्ती नही होने के कारण खुद को संभाल नहीं पा रहा हूं और लव यू आर्मी लिखकर मौत को गले लगा लिया।
फिजीकल थाना क्षेत्र अंतर्गत करौंदी निवासी 21 वर्षीय केदार पाल पुत्र खुमान पाल पिछले कई वर्षों से आर्मी की तैयारी कर रहा था। वह कुछ माह पूर्व आयोजित हुई अग्निवीर की भर्ती देने गया था, लेकिन वह निर्धारित आयु सीमा से 3 माह ओवर एज हो गया। इस कारण उसे भर्ती से बाहर कर दिया गया।

जिसके बाद अपना सपना टूटते देख वह डिप्रेशन में चला गया और दुखी रहने लगा था। मंगलवार की सुबह 4:30 बजे वह रनिंग करने के लिए घर से निकला और घर से कुछ दूरी पर ही एक आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।