अखिल भारतीय चिकित्सा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के के शर्मा ने कहा: ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा दे डॉक्टरों को मिले RMP दर्जा

शिवपुरी। अखिल भारतीय चिकित्सा संघ के संस्थापक डॉ ए एस भल्ला के निर्देशन में एवं राष्ट्रीय कार्य कारिणी के तत्वावधान में [ रोजगार अधिकार आंदोलन ] दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन का प्रतिनिधित्व अखिल भारतीय चिकित्सा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के के शर्मा डारेक्टर आशीर्वाद हास्पीटल के संचालक ने बहुत ही गंभीरता से अखिल भारतीय चिकित्सा संघ का पक्ष रखा।
जिसमें बर्षो से भारतीय स्वास्थ्य विभाग में सहयोग कर रहे दूर दराज़ ग्रामीण क्षेत्रों में अनुभव के आधार पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा कर रहे तथा विगत पिछले वर्षों में वैश्विक महामारी में अपने प्राणों की बाजी लगाकर सरकार को स्वास्थ्य सेवा में मदद की जिसके लिए मध्यप्रदेश सरकार ने घोषणा की इन्हें झोलाछाप न कहते हुए RMP का दर्जा एवं कोविड का प्रशिक्षण देकर प्रमाण पत्र देकर सूचीबद्ध किया जाए।
किन्तु प्रदेश के 53 जिलों में से मात्र दो जिलों में ही प्रशिक्षण दिया गया जिसमें प्रमाण पत्र से वंचित किया गया इस तरह से राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के के शर्मा ने जो सरकार के समक्ष अखिल भारतीय चिकित्सा संघ की बात रखी इसके लिए पूरे राष्ट्र के चिकित्सक डॉ शर्मा के आभारी हैं। अखिल भारतीय चिकित्सा संघ के पूरे देश के चिकित्सक साथियों का एक ही नारा है सबका साथ सबका प्रयास सबका विकास हम सभी प्रतिबद्ध हैं हमारे चिकित्सक साथियों को उनके अधिकार दिलाने के लिए।