शिवपुरी

अंधे कत्ल का खुलासा: लूट के इरादे से महिला की हत्या कर शव को पत्ता वाले के खेत में फेंक गए थे चोर

शिवपुरी। घटना 12 जुलाई 2022 की है। कोलारस मे रहने वाले पुरूषोत्तम धाकड़ वेदा होटल के सामने फोरलेन के पास अपने खेत से अपनी मां साजिंदेबाई के साथ अपने घर जाने के लिये शाम करीब 7:00 बजे पहुचे। पुरूषोत्तम ने अपनी मां को मोबाईल की टार्च जलाकर दे दिया और फोर लाईन पर कोलारस जाने वाले रास्ते की ओर भेजकर स्वंय मोटर साईकिल से लेवर को छोड़ने पडोरा चौराहे चला गया।

पडोरा चौराहे पर लेवर को छोड़कर जब वे अपनी मां को लेने फोर लेन के पास पहुचे तो वहां मां साजिंदे बाई नही मिली। आस-पास पुलिस व परिवार जन द्वारा ढूंढने पर रात करीब 11.00 बजे साजिंदे बाई का शव पत्ते वाले के खेत मे मिला। साजिंदेबाई की हत्या पास के पानी के गड्डे मे मुंह ढुवोकर या मुंह दबाकर सांस रोक देने से होना प्रतीत हुआ था। पुलिस थाना

कोलारस को अज्ञात हत्यारो का पता लगाने के लिए मुखविरो के अलावा टैक्नोलांजी की भी मदद ली गई।
17 नवम्बर 2022 से विशेष अभियान चलाकर अज्ञात हत्यारो का पता भोपाल, उज्जैन, अशोकनगर मे लगाया तो पता चला कि मेहरवान नाम का एक मजदूर भोपाल मे दानिस अली को एक मोबाईल गिरवी रखा था जिसे वापस ले गया। मेहरवान मजदूर था और रेन बसेरा मे रहता था टीम को एक संस्था का पता लगा जो आवारा लावारिस लोगो के आधार कार्ड बनवाती है ,जिसके रिकार्ड को खंगाला गया तो मेहरवान पुत्र गणेशराम के नाम से आधार कार्ड का फार्म मिला जिस पर लगे फोटो को दानिस ने मेहरवान के रूप मे पहचाना।

फार्म मे मेहरवान का पता नही था पुलिस टीम ने भोपाल , उज्जैन के मजदूरो कूढा बीनने वालो एवं भिखारियों से पूछताछ व जानकारी हांसिल की तो मेहरवान का पूरा नाम मेहरवान पुत्र गणेशराम अहिरवार निवासी पीपलाखेङा थाना देहात अशोकनगर पता चला। पुलिस दल ने मेहरवान अहिरवार को तलाश कर पूछताछ की तो उसने अपने साथी बिक्की कोरी निवासी बांसी थाना जखौरा जिला ललितपुर उ.प्र. एवं बिक्की के एक अन्य साथी के साथ लूट के उद्देश्य से साजिंदेबाई की हत्या करना स्वीकार किया और साजिंदेबाई से लूटा गया माल बरामद कराया।

पुलिस द्वारा अभी विवेचना जारी है जिसमे आरोपी बिक्की कोरी का ललितपुर जेल मे होना पता चला है जिसे विधिक प्रक्रिया से लाने की कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!