शिवपुरी

अंधे कत्ल का खुलासा: पड़ोसी महिला ने मुंह बोले मामा के साथ मिलकर की थी वासुदेव की हत्या, महिला सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। बीते 26 मई को थाना कोतवाली को सूचना मिली कि बडौदी में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है पुलिसमौके पर पहुंची और शव की पहचान वासुदेव पुत्र इमरतलाल धाकड उम्र 42 साल निवासी रातौर हाल माधव नगर शिवपुरी के रूप में हुई शव के सीने, पेट में धारदार हथियार के घाव थे एवं गर्दन कटी हुई थी आसपास खून बह रहा था। फरियादी बृजमोहन धाकड पुत्र इमरतलाल धाकड उम्र 54 साल निवासी रातौर हाल निवासी माधब नगर शिवपुरी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीवद्ध किया गया।

घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया एवं अज्ञात आरोपी को शीघ्र पकडने हेतु एंव घटनास्थल से भौतिक साक्ष्य एकत्रित करने हेतु निर्देशित किया एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी पर 10 हजार रूपये के इनाम की उद्घोषणा की गई। कोतवाली टीआई रोहित दुबे द्वारा टीम गठित की गयी।

कार्यवाही करते हुये अज्ञात आरोपियों के संबंध में साक्ष्य जुटाये एवं विवेचना में जानकारी लगी कि घटना में मृतक के पडोस में रहने वाली महिला निवासी डेहरवारा थाना तेंदुआ का हाथ हो सकता है। शहर के तमाम कैमरें चैक किये एवं मृतक के घटना स्थल तक पहुंचने का रूट का पता किया जो पडोसी महिला की भी घटना स्थल पर होने की पुष्टि हुई। 29 मई को पुलिस को सूचना मिली कि उक्त महिला पोहरी बस स्टैण्ड के पास मामा होटल के पास भागने की फिराक में खडी है।

तत्काल सूचना पर बस स्टैण्ड पहुंची जहां संदेही महिला मिली जिससे घटना के संबंध में जानकारी ली जिसने घटन घटित करना स्वीकार किया एवं वासुदेव धाकड द्वारा आयेदिन गाली गलोच करने एवं वासुदेव द्वारा मोहल्लें में मुझसे शादी करने की अफवाह फैलाने व बदनामी करने पर से अपने मुह बोले मामा निवासी दुल्हारा थाना बैराड के साथ मिलकर वासुदेव धाकड की धारदार चाकू से हत्या की है।

पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया एवं महिला से मृतक वासुदेव का मोबाइल जप्त किया एवं प्रकरण के अन्य आरोपी को ग्राम दुल्हारा पहुंचकर गिरफ्तार किया। जिससे घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार रक्त से सना हुआ चाकू, मोटर सायकल मोबाईल व अन्य सामाग्री जप्त की गई एवं दोनों आरोपीगण को माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!